मनीष मारू, आगर-मालवा। बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (BJP leader Nupur Sharma) के बयान का समर्थन करने पर जेहादियों ने उदयपुर में कन्हैयालाल (kanhaiyalal) और अमरावती में उमेश की हत्या कर दी। इसे लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। जेहादी नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले दूसरे लोगों को भी हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों को हत्या करने की मिल रही धमकियों के बाद विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी किया है। हेल्प लाइन नम्बर- 9977992299 और 9977777040 जारी किया गया है।

कमलनाथ ने अधिकारियों को धमकी दी: कहा- 15 महीने बाद लूंगा हिसाब, कार्यकर्ताओं से शिवराज सरकार का साथ देने वाले अधिकारियों को पूरा बायो डाटा मांगा

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने आगर-मालवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नुपुर शर्मा के टीवी डिबेट के बाद नुपुर शर्मा को दुनिया के कट्टर पंथियों द्वारा धमकियां दी गई। इस्लामिक देशों ने भी इसे हवा देने का काम किया।

Kaali Poster Controversy: कांग्रेस ने कालीचरण महाराज को बताया BJP-RSS का एजेंट, पीसी शर्मा बोले- उनका बयान हिंदुओं का अपमान

उदयपुर में कन्हैयालाल और अमरावती में उमेश की हत्या जिहादियों ने तालीबानी तरीकों से कर देश के हिन्दुओं में डर का महौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसी स्थति में मालवा प्रांत के समस्त हिन्दु समाज को सतर्क रहने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि डरने की आवश्यकता नहीं है। कही पर भी कोई भी किसी भी हिन्दु को कोई जेहादी धमकी देता है तो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तो तुरंत पुलिस को शिकायत करें। बजरंग दल ऐसी स्थिती से निपटने के लिय हेल्प लाईन नम्बर 9977992299 और 9977777040 जारी किया है।

पुरे मालवा प्रांत में जेहादियों के खिलाफ विहिप बजरंग दल हिन्दुओं के साथ सीना ताने खड़ा था और खड़ा रहेगा। इस अवसर पर विहिप के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। विश्वकर्मा ने नूपुर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने वही कहा जो किसी इस्लामिक पुस्तक में लिखा है। उसमें गलत क्या है।

लीना मणिमेकलाई को जारी होगा लुकआउट सर्कुलर: उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, कांग्रेस सिर्फ चुनाव में इच्छाधारी हिंदू बनकर जाते हैं मंदिर- नरोत्तम मिश्रा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus