रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने राज्यसभा चुनाव मामले में राज्यपाल की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा, कि अगर राज्यपाल कांग्रेस की मांग मान ले तो सरोज पाण्डेय राज्यसभा चुनाव हार जाएंगी. क्योंकि भाजपा के 18 विधायक अयोग्य घोषित हो जाएंगे. लेकिन राज्यपाल 2 साल से इस मामले को लटकाकर रखें हैं. कांग्रेस 2 साल से राज्यपाल के पास 11 संसदीय सचिव सहित 7 अन्य विधायक जो लाभ पद में है को हटाने की मांग को लेकर शिकायत कर रही है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.
राज्यपाल अगर कांग्रेस की शिकायत पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग को इस प्रकरण को भेज देते तो अब तक कार्रवाई हो गई होती. लेकिन फिर भी कांग्रेस राज्यसभा चुनाव को लेकर आखिर तक लड़ेगी. संसदीय सचिव का पद अवैध है. रमन सिंह ने गैरकानूनी तरीके से विधायकों को लाभ के पद नियुक्त किया है.
आपको बता दे कि सरोज पाण्डेय का नामांकन रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस भारत निर्वाचन आयोग से लेकर राज्यपाल तक शिकायत कर चुकी है. वहीं ससंदीय सचिवों का मामला छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में लंबित है.