रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चुनाव के लिए BRO नियुक्त कर दिया गया है. कांग्रेस संगठन के 307 ब्लॉकों में चुनाव के लिए नियुक्त किया गया है. सीएम भूपेश बगेल और पीएल पुनिया की नाराजगी के बाद सूची जारी की गई है. कांग्रेस विधायकों, विधानसभा प्रत्याशियों के साथ वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है.
कांग्रेस 307 ब्लॉकों में चुनाव कराकर संगठन की कमान सौंपने जा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने सूची जारी की है. सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस की बैठक में प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को जमकर खरी खोटी सुनाई थी.
सीएम बघेल ने पूछा था कि मंजूरी मिलने के पखवाड़ेभर बाद भी बीआरओ की सूची जारी क्यों नहीं की गई ? सीएम बघेल ने कहा कि बंद कमरे में ब्लॉक अध्यक्ष तय किए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कह दिया कि कपटपूर्ण मंशा से इसी तरह काम किया जाता रहा तो वे पीसीसी की अगली बैठक में नहीं आएंगे.
देखिए देखने के लिए करें डाउनलोड–