रायपुर। रायपुर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो कि एटीएम के अंदर मदद करने के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाता था. आरोपी इतना शातिर है कि वह अपना शिकार बुजुर्गों और सीधे-साधे व्यक्तियों को ही बनाता था. गिरफ्तार किए गए इस शातिर ठग का नाम बंटे खेतपाल है.
पुलिस के अनुसार पिछले दिनों राजधानी के कई एटीएम में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सहयोग करने और नया एटीएम पिन जनरेट करने के नाम पर उपभोक्ताओं के खाते से रकम निकालने की घटनाएं हो रही थी. मामले की शिकायत पर पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने बैंको के एटीएम फुटेज खंगाला. जिसके बाद पुलिस ने अपनी पेट्रोलिंग बढ़ा दी.
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को एक एटीएम के बाहर संदिग्धावस्था में दुपहिया वाहन पर बैठा एक व्यक्ति नजर आया जिसका हुलिया सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज से मिल रही थी. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी अपनी बाईक से भाग निकला जिसे पुलिस ने पीछा करते हुए गिरफ्तार कर लिया और सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए 5 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में किए गए अपराध को स्वीकार कर लिया