रायपुर। प्रदेश के चार अलग-अलग जिलों में स्थित 19 कोल वाशरी और कोल डिपो में राज्य सरकार के पांच विभागों की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है. जांच के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए सारे वाशरी को सील कर दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार के खनिज, पर्यावरण, जीएसटी, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कोल वाशरी और डिपो पर छापेमारी कर रही है. अमले में 35 अधिकारी के अलावा इससे दोगुने कर्मचारी शामिल होने की बात कही जा रही है. यह कार्रवाई रायगढ़ में 6, बिलासपुर में 5, कोरबा में 6 और जांजगीर-चांपा में 2 जगहों पर एकसाथ चल रही है. राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह कार्रवाई अगले कई दिनों तक जारी रह सकती है.
बता दें कि गर्मी के दौरान देश में बिजली संकट को देखते हुए कोयले की नियमित आपूर्ति को बरकरार रखने के लिए छत्तीसगढ़ स्थित कोयला खदानों से रोजाना बड़ी मात्रा में मालगाड़ियों के माध्यम से पावर प्लांटों तक कोयले की आपूर्ति की जा रही है. इसके लिए एसईसीएल रोजाना करीब 165 रैक का परिचालन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश, पंजाब, यूपी, राजस्थान, गुजरात सहित अन्य प्रदेशों तक मालगाड़ियों के माध्यम से कोयला सप्लाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक