संदीप शर्मा, विदिशा/मनीष मारू,आगर मालवा/भिंड। मध्यप्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के बीच कहीं विवाद तो कहीं जनता वोट देने ही नहीं पहुंच रही है. कहीं चुनाव बहिष्कार की बात की जा रही. विदिशा में पंचायत चुनाव के दौरान विशेष जाति को लेकर विवाद की स्थिति बन गई. भिंड में मतदान को फर्जी बताकर विवाद हो गया. आगर मालवा में तो लोग वोट देने पहुंचे ही नहीं.

विदिशा जिले के ग्राम झुकर जोगी में पंचायत चुनाव में विवाद की स्थिति बन गई थी. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फेसबुक में पोस्ट किया. पोस्ट के जरिए जिले के कलेक्टर से अनुरोध किया और लिखा कि वे जोकर जोगी के आदिवासी प्रत्याशी को संरक्षण करें. इस पोस्ट के बाद जिले की SP मोनिका शुक्ला और जिला कलेक्टर तुरंत लटेरी तहसील के ग्राम झुकर जोगी पहुंचे, जहां उन्होंने हालातों का जायजा लिया और शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाई.

दिग्विजय सिंह का Fb पोस्ट

भिंड के मानहड़ गांव में मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ा तो प्रत्याशियों के समर्थकों में आपस में झड़प हो गई. मौके पर पहुंची गोरमी थाना पुलिस ने समर्थकों को पकड़कर थाने में बंद किया. विवाद के बाद लोग वोट देने नहीं आ रहे थे. इसी स्थिति में लल्लूराम डॉट कॉम ने भी ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की. पुलिस भी शांति पूर्ण तरीके से चुनाव कराने का प्रयास की. ग्रामीणों का कहना है कि यह तो अभी ट्रेलर है वह प्रशासन को और अपने जनप्रतिनिधियों को इस बात के लिए मजबूर कर देंगे कि वह उनकी समस्याओं को हल करें.

इसे भी देखे – कमलनाथ ने लोकतंत्र का किया अपमान! निकाय चुनाव में नहीं डाला वोट, CM शिवराज ने लगाया आरोप, कहा- क्या कांग्रेस में इंटरेस्ट खत्म हो गया ?

भिंड मानहड़ गांव

आगर मालवा जिले की नलखेड़ा जनपद के ग्राम पंचायत लालूखेड़ी मतदान केंद्र 30 में “सड़क नहीं तो वोट नहीं” का नारा देते हुए रूपारेल गांव के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर रखा है. दोपहर 2 बजे तक इस मतदान केंद्र पर किसी भी मतदाता ने वोट नहीं डाला है, यहां तक कि इसी गांव से सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रही सोरम बाई रमेश ने भी मतदान नहीं किया है.

4 सांसद 4 विधायक, फिर भी जबलपुर में पिछड़ा मतदान प्रतिशत: सांसद के वार्ड में महज 45% वोटिंग, अपने ही वार्ड में पिछड़े MLA, क्या जनता से नहीं कर पाए अपील या वोटर ने नकारा ?

आगर मालवा नलखेड़ा जनपद पंचायत
नलखेड़ा जनपद के ग्राम पंचायत लालूखेड़ी मतदान केंद्र 30

MP Panchayat Election: सीएम शिवराज ने परिवार समेत गृह ग्राम जैत में किया मतदान, बोले- चुनाव लोकतंत्र की आत्मा है

नलखेड़ा जनपद के ग्राम पंचायत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus