चंडीगढ़, पंजाब। चंडीगढ़ में हुए एक दुःखद हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई. दरअसल सेक्टर 9 स्थित ऑल गर्ल्स कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में 250 साल पुराना एक पीपल का पेड़ गिर गया, जिसके चपेट में आकर छात्रा की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए. करीब 70 फीट ऊंचा पेड़ प्राकृतिक रूप से उखड़ गया और इसके नीचे खेल रहे छात्रों पर गिर गया. एक छात्र और एक महिला शिक्षक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. हेरिटेज ट्री को केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन द्वारा संरक्षित किया गया था.
सीएम भगवंत मान ने जताया दुःख
इधर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने घटना पर ट्वीट कर कहा कि चंडीगढ़ के एक प्राइवेट स्कूल में पेड़ गिरने से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक मासूम बच्चे की मौत की दुःखद खबर मिली और कई बच्चे जख्मी हुए हैं. मैं ईश्वर के आगे जख्मी बच्चों के जल्द ठीक होने और जिस बच्चे की मौत हुई है, उसकी आत्मिक शांति और माता-पिता को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.
सांसद किरण खेर ने भी किया ट्वीट
घटना पर दुःख जताते हुए स्थानीय सांसद किरण खेर ने ट्वीट कर कहा कि “कार्मल कॉन्वेंट स्कूल चंडीगढ़ में एक पेड़ गिरने से कई छात्र घायल हो गए. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.” बता दें चंडीगढ़ में पिछले एक हफ्ते से मध्यम से भारी बारिश के कारण लोगों पर कहर जारी है. जहां एक तरफ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं मुसीबतें भी काफी बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें: प्रशासनिक सर्जरी: 21 IAS समेत 68 अधिकारी बदले, नए CS के पद संभालने के बाद बड़ा फेरबदल, देखिए लिस्ट
गंभीर रूप से घायल छात्र और टीचर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर
गंभीर रूप से घायल हुए 2 छात्रों और शिक्षक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. वहीं घायल 11 छात्र-छात्राओं को GMSH- 16 में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. घायल बच्चों से मिलने डीसी और अन्य प्रशासनिक अफसर अस्पताल में पहुंचे. पता चला है कि पेड़ उस वक्त गिरा, जब बच्चे लंच टाइम में खाना खा रहे थे. इससे बच्चे इसकी चपेट में आ गए. कुछ बच्चों को फ्रैक्चर भी हुआ है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. गिरे हुए पेड़ को हटाने का काम चल रहा है.
जानिए क्या लिखा है बोर्ड पर…
बोर्ड में लिखा है कि मैं 250 साल पुराना हूं मगर अब भी काफी जवान और तरोताजा महसूस करता हूं क्योंकि मैं बच्चों से घिरा रहता हूं. इस स्कूल की बिल्डिंग मेरे सामने बनी थी. मैं बच्चों को बहुत प्यार करता हूं और लगता है वह भी मुझे बहुत प्यार करते हैं. मैं पीपल के नाम से जाना जाता हूं और मेरा वैज्ञानिक नाम फिकस रिलिजियोसा है. मैं 70 फीट ऊंचा हूं और मेरे पत्ते दिल के आकार के हैं. बच्चे मेरे पत्तों की नसों के पैटर्न का इस्तेमाल कर सुंदर कार्ड बनाते हैं. कई अवसरों पर बच्चे मेरे मोटे 33 फीट के पेट(तने) को डैकोरेट करते हैं. वह मेरे भाईयों सेक्टर 9 ए स्थित हैरिटेज पेड़ों से भी मिलते हैं और हेलो बोलते हैं. मेरे परिवार की टेक्निकल जानकारी के लिए क्यू आर कोड पर स्कैन करें.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक