सत्यपाल राजपूत, रायपुर. खेलकूद प्रोत्साहन योजना राज्य में शुरु की गई है. राज्य सरकार श्रम कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिए यह योजना बनाई गई है. पंजीकृत श्रमिकों के पुत्र-पुत्री एवं आश्रित परिवार को ही इस योजना का लाभ मिलेगा. योजना का लाभ लेने के लिए श्रम कल्याण विभाग में पंजीयन होना अनिवार्य है.
राज्य सरकार श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शमी अहमद ने बताया कि खेलकूद में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 8, 7 एवं 5 हजार रुपए दिया जाएगा. संभागीय स्तर पर 10,9 और 8 हजार रुपए दिया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 50, 40 और 30 हजार रुपए दिया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1.5, 1.2 व 1 लाख रुपए दिया जाएगा.
खेलों के प्रति रुझान बढ़ाना योजना का उद्देश्य
राज्य सरकार श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शमी अहमद ने बताया कि खेल प्रोत्साहन योजना 2022 संगठित क्षेत्र के श्रमिकों और उनके आश्रितों का खेलों के प्रति रुझान बढाने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है. इसके अंतर्गत जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा. टीम खेल जैसे क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल आदि खेलों में राज्य स्तर पर चयन होने पर 15, हजार राष्ट्रीय स्तर पर 30, हजार एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1 लाख रुपए दिया जाएगा लाभार्थियों को मंडल द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक