भिलाई. छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की पहल से पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को आज नौकरी मिली. एक ही जगह पर एक ही दिन में 237 युवाओं को जाॅब मिल गए. युवाओं को हर महीने 8 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी. खुर्सीपार आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें जरूरी दस्तावेजों के साथ युवा पहुंचे और अपनी नौकरी पक्की करने में सफल रहे.
इस रोजगार मेले में देश की 5 बड़ी कंपनियों ने भाग लिया, जो अपनी कंपनियों में करीब 237 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की. इस मेले में शहर व दुर्ग जिले के शिक्षित बेराजगार युवाओं को नौकरी मिली. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने शहर व जिले के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए यह पहल की है. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने रोजगार मेला आयोजित करने जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग के उपसंचालक को पत्र लिखा था. विधायक देवेंद्र ने कहा कि बेरोजगारों के लिए हर महीने रोजगार मेला लगाने की कोशिश होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक