कवर्धा. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कृषि उपज मंडी समिति कवर्धा के प्रांगण में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. मंत्री अकबर कृषि मंडी कवर्धा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराने पहुंचे थे. इस दौरान नवनियुक्त मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवा साहू, सदस्य रानू दुबे ने अकबर के साथ भी पूजा अर्चना की.
उल्लेखनीय है कि यह वही कृषि मंडी है जहां कवर्धा विधानसभा सीट की मतगणना हुई थी. मोहम्मद अकबर ने यहां से लगभग 60 हजार वोट से जीत दर्ज की थी. छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीट में यह सबसे बड़ी जीत थी. कवर्धा विधानसभा की जनता से मोहम्मद अकबर का आत्मीय संबंध होने के कारण वे यहां लोकप्रिय हैं.
इस अवसर पर हनुमान मंदिर में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण सदस्य कन्हैया अग्रवाल, कबीरधाम जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : भिलाई में रोजगार मेला : 237 युवाओं को मिली नौकरी, विधायक देवेंद्र ने कहा – हर महीने लगाएंगे कैंप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक