रायपुर. मोहम्मद अकबर की शिकायत पर छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को एक चिट्ठी लिखी है. ये चिट्ठी सूचनार्थ लिखी गई है. जिसमें शिकायत की छायाप्रति भी भेजी गई है.
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहम्मद अकबर ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि 2013 के चुनाव में उनके निर्वाचन क्षेत्र में कई जगहों पर ईवीएम को सीधा नहीं रखा गया था जिससे उनको मिलने वाले वोट नोटा में चले गए. पूरे प्रदेश में सबसे ज़्यादा नोटा को वोट इसी विधानसभा में पड़े थे. जबकि मोहम्मद अकबर करीब ढाई हज़ार वोटों से हार गए थे.
इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने पूछा है कि क्या 2013 के कवर्धा विधानसभा चुनाव में ईवीएम को रखने में किसी तरह की गड़बड़ी हुई थी. इस मामले में उचित कार्रवाई करके टीप सहित भेजें. इस नोटिस के बाद प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्वाचन अधिकारी ने चिट्ठी लिखी है. लेकिन ये चिट्ठी सूचनात्मक है. जिसमें उनके शिकायत की जानकारी दी है.
इस संबंध में शिकायत करने वाले अकबर का कहना है कि चुनाव में ईवीएम का प्लेसमैंट सीधा नहीं था. जैसा होता है. इसे लेकर मैंने शिकायत की है. मुझे जानकारी मिली है कि यहां पत्र आया है. लेकिन अब तक क्या कार्रवाई हुई ,है पता नहीं. लेकिन कार्रवाई होनी चाहिए. अगर कहीं भी ईवीएम त्रुटिपूर्ण रखा जाएगा तो इसका खामियाजा एक नंबर के उम्मीदवार को भुगतना पड़ेगा. उसके वोट नोटा में चले जाएंगे. सभी कलेक्टरों को सूचनात्मक पत्र क्यों लिखा गया है. ये मेरी समझ में नहीं आया.