शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा कटनी में कांग्रेस को ‘केकड़ा’ कहने के बाद सीएम और (CM Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व सीएम कमलनाथ (former CM Kamal Nath) के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गई है। कमलनाथ ने कहा कि आप मुझे कितना भी कोसिए, कितना भी भला बुरा कहिए, आपका स्वागत है ! मुझे मेरे मध्यप्रदेश के हितों को पाने, उन्हें सुरक्षित और संवर्धित करने के लिए आपका दिया हर विष स्वीकार है। वहीं कमलनाथ के इस बयान पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर पलटवार किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कमलनाथ जी, आपको कोई नहीं कोस रहा और विषपान का तो सवाल ही नहीं उठता है। आपके लिए ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि आप शतायु हो, दीर्घायु हो, स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें, लेकिन इस बात का जवाब जरूर दें कि आपने वोट क्यों नहीं डाला? आप तो बड़े आदमी है कमलनाथ जी, वोट डाले तो जनता डालें, गरीब डाले, किसान डालें, माताएं बहने डालें, लेकिन आप बड़े आदमी हैं सिर्फ राज करेंगे। आप इधर-उधर की बात मत करो, ये बताओ कि वोट क्यों नहीं दिया और आपने खुद नहीं दिया तो लोग आपकी पार्टी को वोट क्यों दें? वोट न डालकर लोकतंत्र का अपमान किया है, कमलनाथ जी आपने।
दरअसल, कटनी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिए बयान पर कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा था कि शिवराज जी, आप मुझे कितना भी कोसिए, कितना भी भला बुरा कहिए, आपका स्वागत है ! मुझे मेरे मध्यप्रदेश के हितों को पाने, उन्हें सुरक्षित और संवर्धित करने के लिए आपका दिया हर विष स्वीकार है। मेरा लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश को नई पहचान मिले, युवाओं के हाथों को अच्छा काम मिले, किसानों को कर्जमुक्ति का मान मिले, माताओं–बहनों को सुरक्षा और सम्मान मिले, कर्मचारियों और पेंशनर्स के हितों को मुकाम मिले। बुजुर्गों को सहारा और सम्मान मिले और प्रत्येक प्रदेशवासी को उन्नत और सुखद जीवन के साथ उसकी समस्याओं का समाधान मिले। मेरे मध्यप्रदेश और मेरी प्रिय जनता के हितों के लिए मैं खड़ा हूं, निरंतर संघर्ष करूंगा और जन हितैषी लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ता रहूंगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक