बेंगलुरु. कर्नाटक की बोम्मई सरकार ने ‘वृक्ष माता’ के नाम से विख्यात पद्मश्री सालूमरदा थिमक्का को इको एंबेसडर बनाया है और उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा देने का आदेश भी जारी कर दिया है.
पिछले महीने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई थिमक्का के 111वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें राज्य मंत्री और पर्यावरण राजदूत का दर्जा देने की घोषणा की थी. जिस पर अमल करते हुए सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है.
इको एंबेसडर का मिला खिताब
बता दें कि सीएम 30 जून को बेंगलुरु के अंबेडकर भवन में आयोजित सालूमरदा थिमक्का के 111वें जन्मदिन समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि पर्यावरण संरक्षण में थिमक्का के योगदान के लिए राज्य मंत्री का दर्जा देने के साथ उन्हें इको एंबेसडर का विशेष खिताब देने की बात कही थी.
बता दें कि सालूमरदा थिमक्का को भारत सरकार ने साल 2019 में पद्मश्री से नवाजा था. पर्यावरण के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए उन्हें ये सम्मान दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Neetu Kapoor के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुई बहू Alia Bhatt, भेजा ऐसा तोहफा की सास ने सोशल मीडिया पर कर दिया शेयर …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक