तमिलनाडु. तमिलनाडु के पुडुकोट्टई में एक बार फिर से पेरियार की मूर्ति तोड़े जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि, पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कुछ दिन तक मूर्तियों को तोड़े जाने का मामला थमने के बाद एक बार फिर से अब यह सिलसिला शुरू होता दिख रहा है.
इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने लिखा है कि त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराने के बाद आरएसएस और बीजेपी के हौसले बढ़े हैं. जिन्होंंने उनकी विचारधारा का विरोध किया, जैसे दलितों के हक के लिए लड़ने वाले महान सुधारक पेरियार. उनकी मूर्ति भी गिरा दी.
When the RSS & BJP encouraged the tearing down of Lenin statues in Tripura, they signalled their cadres to destroy statues of those who opposed their ideology, like Periyar, the great social reformer who fought for the Dalits. His statue too was destroyed today in Tamil Nadu. pic.twitter.com/vYpYYGtszj
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 20, 2018
राहुल के ट्वीट पर आरजेडी के तेजस्वी यादव ने भी फौरन अपना जवाब ट्वीट किया. तेजस्वी ने लिखा है वे देश को तोड़ना और बर्बाद करना चाहते हैं. वे कितने दुस्साहसी हो गए हैं कि ये काम कर दिया(मूर्ति तोड़ दी) .
They want to destroy & break country. How dare they do this? https://t.co/F0T2qG231d
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 20, 2018
ये पहला मौका नहीं है जब तमिलनाडु में मूर्तियों को निशाना बनाया गया है. इससे पहले तमिलनाडु में वेल्लोर जिले के तिरुपत्तूर में पेरियार के तौर पर जाने जाने वाले महान तर्कवादी नेता ई वी रामासामी की प्रतिमा कथित तौर पर गिराने का मामला सामने आया था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई ने पार्टी के एक पदाधिकारी को बर्खास्त कर दिया था.