सुप्रिया पांडेय, रायपुर. भूपेश कैबिनेट ने शनिवार को हुई बैठक में एक अहम फैसला लिया है. अब नवा रायपुर के चौक-चौराहों के नाम बदले जाएंगे. साथ ही कई चौक-चौराहों समेत सरकारी बिल्डिंग्स का नामकरण भी किया जाएगा.
बैठक के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री चौबे ने विभिन्न मुद्दों पर भी बात की. उन्होंने अकलतरा मामले में बीजेपी बड़े प्रदर्शन को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में इस घटना को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की तैयारी कर रही है. निश्चित तौर से अकलतरा की घटना निंदनीय घटना है. लेकिन गृह विभाग और पुलिस प्रशासन उसके लिए सजग है और जहां तक अपराधों की बात है, बीजेपी की हुकूमत में अपराधों की संख्या अधिक थी.
विपक्ष अपना धर्म निभा रहा है- मंत्री चौबे
चौबे ने कहा कि अपराध में नियंत्रण पाने में विभाग सफल रहा है. विपक्ष अपना धर्म निभा रहे हैं. वहीं बीजेपी की चुनावी रणनीति को लेकर उन्होंने कहा कि वे किसी के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेंगे. वे पीएम मोदी और विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें : थैंक्स सीएम साहब Video: बोरवेल से निकालने पर सीएम भूपेश को शुक्रिया बोलने गांव वालों के साथ बस से रायपुर रवाना
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक