IND vs ENG 2nd T20I: रवींद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी के बाद भारतीय टीम ने सीरीज के दूसरे टी20 (IND vs ENG 2nd T20I) मैच में इंग्लैंड को 49 रन से हरा दिया. बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी.
जडेजा की 46 रनों की नाबाद पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की टीम 17 ओवर में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच रविवार 10 जुलाई को खेला जाएगा.
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए. अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लिए. टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर युजवेंद्र चहल को 2-2 विकेट मिले. हर्षल पटेल और हार्दिक पांड्या ने भी 1-1 की सफलता हासिल की.
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. पारी की पहली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें चौका दिया और जेसन रॉय (0) को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में कप्तान जोस बटलर (4) को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच करा दिया. हालांकि, इस पर एक समीक्षा की जानी थी जो सफल रही.
तब जसप्रीत बुमराह ने लियाम लिविंगस्टोन को बोल्ड कर मेजबान टीम को 3 विकेट पर 27 रन बना दिया. लिविंगस्टोन ने 9 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 15 रन बनाए. तब हैरी ब्रुक (8) को युजवेंद्र चहल ने अपने पहले (7वें पारी) ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट किया. सूर्यकुमार यादव ने उन्हें कैच थमा दिया. चहल ने अपने अगले (10वीं पारी) ओवर की पहली ही गेंद पर डेविड मालन (19) को आउट कर इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 55 रन कर दिया.
डेविड मालन ने 25 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 19 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने सैम करेन (2) को अपने तीसरे (11वीं पारी) ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखायी. इंग्लैंड ने अपने 6 विकेट महज 60 रन पर गंवा दिए थे.
हार्दिक पांड्या की पारी के 15वें ओवर में 2 विकेट गिरे. उन्होंने दूसरी गेंद पर मोइन अली (35) का अहम विकेट लिया, जिसे रोहित शर्मा ने लपका. मोईन ने 21 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. अगली गेंद पर क्रिस जॉर्डन (1) रन आउट हो गए. रिचर्ड ग्लीसन (2) को भुवनेश्वर ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया. हर्षल पटेल ने पारी के 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यू पार्किंसन (0) को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी का अंत किया.