रोहित कश्यप, मुंगेली। UPSC 2021 क्लियर करने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों का राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ के शीर्ष अफसरों ने वेलकम किया. राजधानी रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुंगेली जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल भी शामिल होने पहुंची थीं.
अनुराधा अग्रवाल वही अफसर है, जो कि केबीसी में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट में बैठकर उनके सवालों के जवाब देकर और पैसे जीतकर चर्चे में आई थी. डिप्टी कलेक्टर अनुराधा ने भी यूपीएससी क्लियर कर लिया है. रैंक के मुताबिक आईआरएस अफसर बनना तय है.
अब या तो वे इनकम टैक्स अफसर या फिर जीएसटी अफसर बन सकती हैं. हालांकि अभी ये बात उन्होंने क्लियर नहीं किया है कि वे स्टेट सर्विस में कंटिन्यू करेंगी या फिर ऑल इंडिया सिविल सर्विस में जाना पसंद करेंगी.
डिप्टी कलेक्टर अनुराधा अग्रवाल ने lalluram.com से बातचीत में बताया कि राजधानी के इस कार्यक्रम में चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन से लेकर आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज पिंगुआ समेत ब्यूरोक्रेट्स के कई बड़े दिग्गज अधिकारी मौजूद थे.
छत्तीसगढ़ से यूपीएससी एग्जाम 2021 क्लियर करने वाले प्रतिभागियों का स्वागत व सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं.
इसके अलावा उपस्थित दिग्गज अफसरों ने सभी यूपीएससी प्रतिभागियों को भविष्य के लेकर मार्गदर्शन दिए गए. वहीं UPSC एग्जाम की तैयारी से लेकर परीक्षा परिणाम के सम्बंध में भी उचित चर्चा की गई. इसके साथ ही उपस्थित शीर्ष अधिकारियों ने यूपीएससी क्लियर करने वाले इन अभ्यर्थियों के साथ बकायदा स्वल्पाहार भी किया और उनका हालचाल भी जाना.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक