Ukraine-Russia war: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक बड़ा कदम उठाया. उन्होंने भारत समेत पांच देशों में तैनात अपने राजदूतों को निष्कासित कर दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति की वेबसाइट पर जारी एक आदेश के मुताबिक उन्होंने जर्मनी में यूक्रेन के राजदूत एंड्री मेलनिक को बर्खास्त कर दिया है.

इसके अलावा उन्होंने हंगरी, चेक गणराज्य, नॉर्वे और भारत में तैनात अपने राजदूतों को भी हटा दिया है. हालांकि शनिवार को जारी इस आदेश में कार्रवाई का कारण नहीं बताया गया है. आदेश में यह भी नहीं बताया गया है कि इन राजदूतों को किसी और जगह पोस्टिंग मिलेगी या नहीं.

विदेश से समर्थन जुटाने की अपील
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अपने आदेश में राजनयिकों से यूक्रेन के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन और सैन्य सहायता जुटाने का भी आग्रह किया.

जर्मनी के साथ कीव के संबंध संवेदनशील रहे हैं. जर्मनी रूसी ऊर्जा आपूर्ति पर निर्भर है, साथ ही यूरोप में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के नाते. अब कनाडा में जर्मन निर्मित टर्बाइनों को लेकर दोनों देश आमने-सामने आ गए हैं.

जर्मनी चाहता है कि कनाडा रूसी प्राकृतिक गैस की दिग्गज कंपनी गज़प्रोम को टर्बाइन दे. साथ ही यूक्रेन ने कनाडा से टर्बाइन न देने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर यह रूस को दिया गया तो यह उस पर लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन होगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus