कोरबा/पाली। कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के हाई स्कूल कैंपस में एक छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. बेरहमी से पिटाई करने वाला पाली ब्लॉक कांग्रेस यशवंत लाल का भतीजा है. छात्र की पीठ पर डंडे से पिटाई के निशान स्पष्ट दिख रहे हैं. स्कूल की प्राचार्य के सामने छात्र की पिटाई होता रहा, लेकिन उन्होंने रोकने के लिए कोई ठोस कोशिश नहीं की.
शुक्रवार को 12 वी पूरक परीक्षा दिलाने हरदीबाजार निवासी हिमांशु जगत पाली हाईस्कूल आया हुआ था. परीक्षा हाल में हिमांशु गलती से अपना मोबाइल रख चला गया था, जहां उसने तत्काल हॉल के भीतर शिक्षक को अपना मोबाइल दे दिया. इतने में परीक्षा हॉल से बाहर निकलने पर पाली के छात्र हेडन लाल हिमांशु जगत पर डंडे से पीठ पर कई बार जमकर पिटाई की, साथ ही गंदी-गंदी गाली गलौज देने लगा, इतने में हेडन के पिता सिकवंत लाल स्कूल के भीतर पहुंच कर हिमांशु जगत को जान से मारने की धमकी देता रहा. छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया. जिसके बाद हिमांशु जगत ने पाली थाना में शिकायत की है. फिलहाल, पाली पुलिस ने आरोपी हेडेन लाल पर धारा 294, 506, 323 भादवि पर मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है.
गोंगपा ने घटना को बताया शर्मनाक
पाली हाईस्कूल में पूरक परीक्षा के दौरान छात्र के साथ हुई मारपीट की घटना को शर्मनाक बताते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का बड़ा बयान सामने आया है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पाली ब्लॉक अध्यक्ष जगत नेताम ने कहा है कि हिमांशु जगत के साथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के भतीजे हेडन लाल द्वारा हिमांशु जगत के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिसकी गोगपा निष्पक्ष जांच की मांग करती हैं, अगर जांच में पुलिस द्वारा लीपापोती की गई या मामले को दबाने की कोशिश की गई तो गोंगपा द्वारा पाली पुलिस थाना का घेराव किया जाएगा. इसके जिम्मेदार थाना प्रभारी होंगे.
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर होगी कार्रवाई
कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी ने घटनाक्रम पर कहा कि पाली हाई स्कूल में हुई घटना पर प्रार्थी हिमांशु द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपी हेडन लाल पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. दोनों छात्र नाबालिग है. और उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर मामले की जांच कर दोषी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
देखिए वीडियो –
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक