लखनऊ. प्रसपा अध्यक्ष व सपा से विधायक शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. शिवपाल ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश में राजनैतिक परिपक्वता की कमी है.

बता दें कि शिवपाल यादव ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन की घोषणा की है. शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने बहुत पहले बोल दिया था जहां से बुलाया जाएगा, जो हमसे वोट मांगेगा उसको हम वोट देंगे. जसवंत नगर से विधायक शिवपाल ने कहा कि इससे पहले भी जब राष्ट्रपति का चुनाव हुआ था तब रामनाथ कोविंद यहां से प्रत्याशी थे उस समय भी सपा ने ना तो हमें मीटिंग में बुलाया और ना वोट मांगा.

इसे भी पढ़ें – राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पहुंचे लखनऊ, अखिलेश और जयंत ने किया स्वागत, सिन्हा बोले- देश को आज खामोश राष्ट्रपति नहीं चाहिए…

शिवपाल ने कहा, ‘रामनाथ कोविंद ने मुझसे दो बार वोट मांगा था, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मुझसे वोट मांगा था. तब मैंने रामनाथ कोविंद को वोट किया था. इस बार भी जब मुख्यमंत्री की तरफ से डिनर पर निमंत्रण मिला, उन्होंने फोन से भी बात की तब मैंने तय किया कि डिनर में भी जाना है. वहां मुख्यमंत्री ने द्रौपदी मुर्मू से परिचय कराया, उन्होंने वोट भी मांगा. मैंने तय किया है कि एनडीए की प्रत्याशी को वोट भी देंगे, समर्थन भी देंगे.’