वेंकटेश द्विवेदी, सतना। भले ही अभी नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे न आये हो लेकिन प्रत्याशी हार जीत को लेकर तनाव में है. सतना नगर निगम के वार्ड 3 में देर रात चुनावी नतीजे को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने हरिजन बस्ती में जाकर मतदाताओं के साथ वोट न देने का आरोप लगाया और जमकर गालीगलौज की. कुछ ही देर पर विवाद बढ़ गया और भाजपा प्रत्याशी और उसके समर्थक भी पहुंच गए और दोनो पक्षो में चुनावी रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गया.

सतना नगर निगम के वार्ड 3 बगहा मुहल्लें में हुए खूनी संघर्ष में तीन लोग घायल है, जिसमें एक पक्ष से पूर्व पार्षद उषा दुबे घायल हुई तो दूसरे पक्ष से कांग्रेस प्रत्याशी के चाचा घायल हुए है. वाहनों में तोड़फोड़ हुई है. मोहल्ले में पूरा पुलिस बल तैनात किया गया है, वहां अभी तनाव की स्थिति बनी हुई है.

दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ हरिजन बस्ती पहुंचकर मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी को वोट देने का आरोप लगाकर गालीगलौज कर ही रहे थे. तभी पूर्व महिला पार्षद उषा दुबे समझाने पहुंची जिस पर पत्थर बरसाया गया, कुछ ही देर में भाजपा प्रत्याशी अंशू तिवारी अपने समर्थकों के साथ पहुचें और दोनो तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई.

Also Read -BIG BREAKING: MP में भीषण सड़क हादसा, बैहर घाट में यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल

घटना की सूचना पर पुलिस ने मोर्चा संभाला पर दोनो पक्ष भाग निकले, पुलिस ने दोनो पक्ष की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है, आरोपियों की पहचान की जा रही. पुलिस के मुताबिक वाहनों में भी तोड़फोड़ हुई है.

अंधविश्वासः बुजुर्ग को पेट में दर्द हुआ तो परिजन भगत के पास लेकर ‘डमा’ लगवाने पहुंचे, पेट को गर्म सरिया से दागा, हालत बिगड़ी तो अस्पताल लेकर पहुंचे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus