सुप्रिया पांडेय, रायपुर। थैलेसेमिया से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया. रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपॉलिशन, इनर व्हील क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपॉलिशन और रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो डीवास के संयुक्त आयोजन में काफी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
रोटरी क्लब के कैंप में काफी सारी चीजे थोड़ी अलग थी, जो इस कैंप को बाकी कैंप से अलग और खास बना रही थी. इस कैंप में म्युजिक कांपीटीशन का आयोजन किया गया था. इसके अलावा यहां विभिन्न प्रतिभागियों को अलग-अलग टैग भी प्रदान किए गए. जिससे रक्त दान करने वाले नागरिकों का उत्साहवर्धन हो, वे आने वाले समय में भी रक्तदान को लेकर इसी तरह से जागरूक हो.
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो डीवास की सदस्य नेहा जैन ने कहा कि थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए ये आयोजन किया गया था जो काफी बेहतर है. इसका बहुत ही रिस्पांस मिल रहा है.
काफी लोगों ने इस शिविर में हिस्सा लिया है, बाकी लोगों से भी यही अपील है कि वे भी इस शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें. रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मो डीवास की चेयरपर्सन पलक अग्रवाल ने कहा कि ये पूरा ब्लड काश फाउंडेशन को भेजा जाएगा, जो थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद करेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक