आठ दिन पहले दफनाए गए एक युवक के शव को ईद के दिन कब्र से बाहर निकाला गया.

आठ दिन पहले मकबूल नाम के शख्स की मौत हो गई थी. जिसके बाद उसे दफना दिया गया. लेकिन फिर आठ दिन बाद मां के कहने पर रविवार को शव को कब्र से बाहर निकाला गया.

दरअसल, राज्सथान के सीकर जिले स्थित फतेहपुर कस्बे में मृतक की मां ने बेटे की मौत पर हत्या की आशंका जाहिर की. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने ईद के दिन मृतक का शव मोमीनपुरा स्थित कब्रिस्तान की कब्र से बाहर निकाला. प्रशासन ने मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव को फिर से उसी कब्र में दफना दिया गया. इस दौरान मामले की सूचना मिलते ही कब्रिस्तान के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.

मृतक की पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज

एसडीएम रुहेल के मुताबिक रामगढ़ रोड निवासी मकबूल की 2 जुलाई को मौत हो गई थी. शव को उसी दिन दफना दिया गया था. जिसके बाद मृतक की मां ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए उसकी पत्नी और एक बंगाली डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फिर परिजनों की सहमति से मामले की जांच करने के लिए रविवार को मृतक का शव कब्र से बाहर निकलवाकर कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने भगोड़े विजय माल्या को सुनाई 4 महीने की सजा, 2000 रुपये का जुर्माना भी लगाया