दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। डिंडोरी जिले में किसान खाद के लिए परेशान है। सोसाइटी से किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है। जिससे जिला मुख्यालय स्थित खाद गोदाम में सोमवार की सुबह से ही सैकड़ों किसानों की भीड़ लग गई। आसपास के सैकड़ों किसान खाद लेने गोदाम पहुंच गए। किसानों की भीड़ देखकर गोदाम कर्मचारी भी घबरा गए।

किसानों ने बताया कि गांव की सोसाइटी में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है, जिसकी वजह से उनको 30 किलोमीटर दूर गोदाम खाद लेने आना पड़ा। लेकिन यहां भी भीड़ अधिक होने के चलते खाद नहीं मिल पा रही है। समय पर खाद बीज उपलब्ध ना होने के कारण खेती-किसानी पिछड़ रही है। जिससे उन्हें बाद में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

आग का गोला बनी कार: देखते ही देखते जलकर हुई खाक, देखिए VIDEO

किसानों ने बताया कि वो सुबह से खाद के लिए खड़े हैं, लेकिन अधिकारी-कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां खाद वितरित करने के लिए व्यवस्था नहीं है। यहां भर्राशाही का खेल चल रहा है। किसानों ने व्यवस्थित ढंग से खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की है, ताकि सभी किसानों को खाद उपलब्ध हो सके और किसी किसान को परेशानी का सामना ना करना पड़े |

वहीं इस पूरे मामले में भंडारण केंद्र प्रभारी चेन सिंह मरावी का कहना है कि 90 टन यूरिया आज ही आई है और कल परसो से किसानों को खाद बांटना शुरू करेंगे। वहीं तीन केंद्रों में खाद पहुचाई जा रही है जिनमें डिंडोरी, समनापुर व पडरिया कला शामिल है। किसान केंद्रों से न लेकर मुख्यालय ही पहुंच रहे हैं, किसानों की ज्यादा भीड़ होने के चलते व्यवस्था बिगड़ी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus