अमित शर्मा,श्योपुर। जिले के चंबल नदी किनारे मगरमच्छ द्वारा बच्चे को निगलने का मामला सोमवार को सामने आया था, आज सुबह नदी किनारे पानी में उस बच्चे का शव मिला है. ग्रामीणों ने रघुनाथपुर थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद शव का पीएम कराने की तैयारी चल रही है. जानकारी ये है कि जब बच्चा नदी किनारे खेल रहा था तभी मगरमच्छ ने उस पर अटैक किया था और शव को नदी किनारे ही छोड़ दिया था. आज सुबह ही बच्चे का शव मिला है.
रघुनाथपुर थाना इलाके के रिझेंटा गांव के पास चंबल नदी किनारे का ये पूरा मामला है. ग्रामीणों का ये कहना था कि मगरमच्छ ने बच्चें को निगला है इसलिए मगरमच्छ का रेस्क्यू भी किया जा रहा था, आखिर लाख प्रयास के बाद भी मगरमच्छ के पेट से बच्चा नहीं निकला, क्योंकि बच्चे का शव नदी किनारे मिला है। बच्चे का शव देख कर प्रथम दृष्टया यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मगरमच्छ ने बच्चे पर अटैक कर उसे खाने का प्रयास किया और शव वहीं छोड़ कर चला गया.
वन अमले ने पुलिस की मदद से मगरमच्छ को ग्रामीणों के बंधन से मुक्त करवाकर चंबल नदी में सुरक्षित छोड़ दिया है. उधर बालक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इसे भी देखे – MP VIDEO: नदी किनारे खेल रहे 10 साल के बच्चे को मगरमच्छ ने निगला, ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधा, मासूम को पेट से निकालने की कोशिश जारी
ये है पूरा मामला
सोमवार को 10 वर्षीय बालक अतर सिंह केवट रोजाना की तरह खेलने के लिए चंबल नदी के किनारे की रेत पर पहुंचा था. तभी नदी के पानी से अचानक बाहर निकले 7 से 8 फीट लंबे मगरमच्छ ने झपट कर बालक को निगल लिया, मौके पर मौजूद लोगों ने यह दिल दहलाने वाला मंजर अपनी आंखों से देखा, इसके बाद लोगों ने पानी में वापस लौट रहे मगरमच्छ को रस्सी का फंदा डालकर पकड़ लिया और नदी के बाहर पानी से बाहर निकाल कर उसके मुंह में लकड़ी लगा दी, उन्हें लगा कि, अब वह शायद अपने बच्चे कोमगरमच्छ के पेट से बाहर निकाल लेंगे.
इस दौरान लोग मगरमच्छ के पेट को काटकर बच्चों को बाहर निकालने की बात भी कहने लगे, तभी मौके पर रघुनाथपुर थाना पुलिस पहुंच गई, जिसने ग्रामीणों को मगरमच्छ को चोट पहुंचाने से रोक दिया और मामले की जानकारी वन अमले को देकर मगरमच्छ को ग्रामीणों के बंधन से मुक्त करवाकर चंबल नदी में छोड़ दिया. इस बारे में रघुनाथपुर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर का कहना है कि, एक मगरमच्छ ने बालक को निगल लिया था, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर जमा हो गए पुलिस ने मगरमच्छ को रेस्क्यू करके वन अमले के सुपुर्द कर दिया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक