लखनऊ. कांग्रेस के लिए हर तरफ से बुरी खबरें पीछा छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. पूरे देश के सभी हिस्सों में कहीं पार्टी कलह से परेशान है तो कहीं पार्टी हार का सामना कर रही है. इस बीच देश के सबसे बड़े राज्य और राजनीति के गढ़ उत्तर प्रदेश से पार्टी के लिए एक बुरी खबर है.
उत्तर प्रदेश में पार्टी के अध्यक्ष औऱ फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अभी पार्टी के आलाकमान ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है लेकिन लंबे अरसे से कयास लगाए जा रहे थे कि वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
अपने इस्तीफे के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में राज बब्बर ने कहा कि 2019 के चुनावों को देखते हुए पार्टी में बहुत सारे बदलावों की जरुरत है. ये पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि किसको कौन सी जिम्मेदारी देनी है.
उधर राज्य में राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा है कि पार्टी भाजपा को पटखनी देने की नीयत से किसी ब्राह्मण चेहरे को पार्टी का अध्यक्ष बना सकती है. देखना है पार्टी देश के सबसे बड़े राज्य की कमान किस नेता को सौंपती है.