स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जो बिल्कुल सही साबित हुआ. भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को 110 रन पर ढेर कर दिया है. इस मुकाबले में बुमराह ने कहर बरपाया है. बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पस्त कर दिया है. बुमराह ने इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
बता दें कि, इंग्लैंड की पूरी टीम 110 रन पर ढेर हो गई है. भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए बुमराह और शामी की जोड़ी ने इस मुकाबले में सभी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए. दोनों ने मिलकर पूरी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाते हुए पूरी टीम को सस्ते में ढ़ेर कर दिया है. इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक बटलर ने 30, डेविड विली ने 21, कार्स ने 15 और मोइन अली ने 14 रनों का योगदान दिया. इतना ही नहीं आज के मुकाबले में शीर्षक्रम के 4 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही शून्य पर पवेलियन लौट गए.
भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट और शामी ने 4 झटके हैं. साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 1 विकेट लिया है. जिसकी बदौलत टीम इंडिया को जीत के लिए 111 रनों का टारगेट मिला है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक