अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अन्तिम चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों में वोटिंग जारी है। इनमें 5 नगर पालिक निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद शामिल है।
मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। कुल 6 हजार 829 मतदान केंद्र बनाए गए है। 49 लाख 9 हजार 280 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 25 लाख 20 हजार 923 पुरूष, 23 लाख 88 हजार 65 महिला और 292 अन्य मतदाता शामिल है। प्रदेश के कटनी, रतलाम, देवास, रीवा, मुरैना नगर निगम में वोटिंग जारी है।
इधर बैरसिया नगर परिषद अध्यक्ष के अलावा 18 वार्ड पार्षद प्रत्याशी के लिए वोट डाले जा रहे हैं। बैरसिया के 18 वार्ड के चुनावों के लिए 35 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां कुल 25,527 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह सात बजे EVM से मतदान जारी हो गया है। सुरक्षा को लेकर भी कलेक्टर और निर्वाचन आयोग ने चाक चौबंद इंतजाम किए हैं।
मतदान में बारिश बन सकती है बाधा
एमपी के पांच संभाग और चार जिलों में भारी से अति भारी बारिश का आंरेज अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग के जिलों के साथ दमोह, सागर, उमरिया और गुना में मौसम विभाग द्वारा भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक