मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह है। रिमझिम बारिश के बीच लोग वोट डालने मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न मतदान केंद्रों में सुबह का नजारा कुछ अलग ही रहा। जहां मतदान केंद्र में दिव्यांग भी ट्राईसिकल में पहुंचे. वहीं कई लोग वॉकर के सहारे चलते हुए वोट डालने पहुंचे थे। एक मतदान केंद्र में तो 100 साल से अधिक उम्र की महिला परिजन के साथ मतदान करने पहुंची थी।
आकाश श्रीवास्तव, नीमच। नगरीय निकाय चुनाव का आज दूसरा चरण है। मतदान केंद्रों पर मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। पोलिंग बूथ के बाहर लोग मतदान करने के लिए क्रमबद्ध तरीके से लाइन लगाकर खड़े हुए है और अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं जावद के मतदान वार्ड क्रमांक 14 में 108 वर्षीय बुजुर्ग महिला मूली बाई मतदान करने के लिए पहुंची। बुजुर्ग महिला ने उत्साह के साथ मतदान किया।
यश खरे, कटनी। कटनी नगर निगम महापौर कांग्रेस प्रत्याशी श्रेया खंडेलवाल ने शासकीय पुरवार माध्यमिक शाला में मतदान किया। कटनी नगर निगम भाजपा प्रत्याशी ज्योति दीक्षित ने कटनी के अंबेडकर वार्ड स्थित बाबा छात्रसंघराम परिषद स्कूल में मतदान किया।
एनके भटेले,भिण्ड। जिले की 8 नगर परिषदों में आज मतदान हो रहा है। 2 लाख 81 हजार 800 मतदाता वोट डालेंगे। भिंड, गोहद,फूप, मो, मेहगांव, मालनपुर, गोरमी सहित अकोड़ा नगर परिषद जिले में शांति पूर्ण मतदान चल रहा मतदान है।
मनोज उपाध्याय,मुरैना। मुरैना में कलेक्टर व उनकी पत्नी ने मुरैना शहर की सीएमएचओ दफ्तर पर बने मतदान केंद्र पर मतदान किया। सर्वोदय स्कूल के मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन पर वोट डालते हुए फोटो खींचने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी तरह मुरैना में एक महिला मतदाता मतदान केंद्र पहुंची तो पीठासीन अधिकारी ने कहा आपका वोट तो डल गया है। सर्वोदय स्कूल के मतदान क्रमांक 181 का मामला है।
अनिल सक्सेना रायसेन। नगर पालिका परिषद चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतार लगी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक