संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिले के नगर परिषद मानपुर के चुनाव में मतदान के ठीक एक दिन पूर्व आधी रात को प्रशासन ने एक संदिग्ध वाहन को जब्त किया है। वाहन से भाजपा के झंडे सहित नोट की दो गड्डियां बरामद हुई है। पंचनामा कर प्रशासन ने वाहन को जब्त किया है। जब्तशुदा वाहन जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह के नाम रजिस्टर्ड है।
उमरिया जिले के नगर परिषद मानपुर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 2 बजे के लगभग बड़ी कार्यवाही करते हुए एक इनोवा वाहन को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में जब्त किया है वाहन क्रमांक MP 04 CR 1019 इनोवा प्रदेश सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह के नाम रजिस्टर्ड है। वाहन में गनमैन और चालक मौजूद था। मौके पर से चालक निकल गया है लोगों की शिकायत पर वाहन की जब्ती का पंचनामा बनाया गया है। आरोप है मतदान के ठीक एक दिन पूर्व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर मतदान को प्रभावित करने का कार्य किया जा रहा था।
मौके पर एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, नायब तहसीलदार भीमसेन पटेल, उपनिरीक्षक भूपेंद्र पंत सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। वाहन से काले रंग के बैग में नोटों की दो गड्डियां एवं भाजपा के झंडे बरामद हुए हैं, हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले में कोई अधिकृत बयान नहीं दिया है। वहीं वाहन में मौजूद गनमैन को शहडोल से वापस आने की बात कहते सुना जा रहा है। हालांकि मौके पर सैकड़ों की संख्या में मानपुर के लोग मौजूद रहे। घटना मानपुर नगर परिषद के वार्ड 9 वन तालाब की बताई जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक