भोपाल। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अन्तिम चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से जारी है। 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों में वोटिंग जारी है। इनमें 5 नगर पालिक निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद शामिल हैं।
मुकेश सेन, टीकमगढ़। नगरीय निकाय चुनाव में केंद्रीय केबिनेट मंत्री डॉ.वीरेन्द्र कुमार खटीक ने पत्नी के साथ टीकमगढ़ नगर के मतदान केन्द्र क्रमांक-47 में अपना वोट डाला। उन्होंने लोगों से घरों से निकलकर मतदान की अपील की। सभी लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिये। वार्ड और नगर विकास के लिये अच्छे प्रत्याशियों का चयन करें। जिले में टीकमगढ़ नगर पालिका सहित 6 नगरीय निकायों के 87 पार्षद पदों में से 86 पदों के लिए 161 मतदान केन्द्रों में मतदान जारी है। यहां 543 उम्मीदवार मैदान में है। यहां 1,23021 मतदाता अपने मताधिकारों का उपयोग करेंगे। टीकमगढ़ नगर पालिका में कुल 27 वार्ड है जिसमें 26 वार्डों के 79 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जा रहा है।
पार्टी को वोट डालने का वीडियो वायरल
यश खरे कटनी। नगरीय निकाय चुनाव में निर्वाचन आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ गई है। यहां भाजपा पदाधिकारी सोशल मीडिया पर ईवीएम में वोट डालने का वीडियो वायरल कर दिया है। वीडियो में बीजेपी को वोट देना दिखाया जा रहा है। कटनी के भाजपा कार्यकर्ता विष्णु मिश्रा के द्वारा फेसबुक पर वीडियो अपलोड किया गया है।
मुरैना में बहुजन समाज पार्टी की महापौर प्रत्याशी को पुलिस ने पोलिंग बूथ से खदेड़ दिया।
धर्मेंद्र यादव, निवाडी/पृथ्वीपुर। दूसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव में पृथ्वीपुर के 30 और जैरोन के 15 केंद्रों पर मतदान जारी है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। शाम 5 बजे तक मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर, एसपी टीके विद्यार्थी ने एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर पृथ्वीपुर अंकिता जैन के साथ नगर परिषद पृथ्वीपुर एवं जेरोन के मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों की स्थिति की अद्यतन जानकारी एवं मूलभुत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मतदान के दौरान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न मतदान कराने के निर्देश दिये।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक