भोपाल। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अन्तिम चरण का मतदान (वोटिंग ) आज सुबह 7 बजे से जारी है। 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों में वोटिंग चल रही है। इनमें 5 नगर पालिक निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद शामिल हैं।

किन्नर बने आकर्षण का केंद्र
आकाश श्रीवास्तव नीमच। नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के लिए लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में जावद के वार्ड क्रमांक 6 में दो किन्नर वोट करने के लिए पहुंचे। ये किन्नर मतदान केंद्र में आकर्षण का केंद्र रहे। दरअसल इसमें एक किन्नर ने सोने की बड़ी चैन पहन रखी थी। यहां पर मतदान करने आए अन्य लोग इनको देखते ही रह गए।  

अमित शर्मा, श्योपुर। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान एसडीएम ने दी प्रत्याशियों और उनके एजेंटों को हिदायत। बोले शांतिपूर्वक मतदान कराएं। उपद्रव किया तो होगी पिटाई और टूटेंगे घर। विजयपुर नगर परिषद के चुनाव के दौरान एसडीएम नीरज शर्मा ने उक्त बातें कही। बता दें कि विजयपुर में मतदान के दौरान उपद्रव होने की संभावना बनी रहती है।

मांधाता विधायक छतरी ओढ़कर पहुंचे मतदान केंद्र
इमरान खान, खंडवा। जिले के पंधाना और मूंदी में रिमझिम बारिश के बीच नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी। मांधता विधायक नारायण पटेल ने मूंदी में मतदान किया। बारिश के बीच मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

प्रीत शर्मा, मंदसौर। नगरीय निकाय के दूसरे चरण के चुनाव में कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने भी मतदान किया। अपने ग्रह विधानसभा सुवासरा के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में वोट डाला। उन्होंने मतदाताओं से आधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।

आकाशीय बिजली गिरने से दो भाइयों समेत 3 बच्चों की मौत, 5 घायल, सीएम शिवराज ने दुख जताते हुए मुआवजे का किया ऐलान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus