शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने फिर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इस सीजन में रेड, ऑरेंज और यलो तीनों अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे के लिए कई जिलों में चेतावनी जारी की गई है. मध्यप्रदेश में बाढ़ जैसे हालातों के बीच मौसम विभाग ने रेड अलर्ट की चेतावनी दी है.

रेड, ऑरेंज और यलो तीनों अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक नर्मदापुरम संभाग, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर और खंडवा में रेड अलर्ट जारी हुआ है. इस सीजन मे पहली बार रेड अलर्ट जारी हुआ है. भोपाल, उज्जैन संभाग समेत जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, सागर, दमोह, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, धार और गुना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग में यलो अलर्ट जारी हुआ है. अगले 24 घंटे मध्यप्रदेश के लिए बारिश को लेकर काफी अहम है.

MP में हिस्ट्रीशीटर पर चली गोलियां: देर रात कार सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

रेड अलर्ट का मतलब

रेड अलर्ट का सीधा मतलब यह है कि सावधान हो जाएं, अब खतरा आपके सामने है. जब मौसम और बिगड़ जाता है और भारी नुकसान होने की आशंका होती है, तो मौसम विभाग रेड अलर्ट जारी करता है. अगर रेड अलर्ट जारी होता है, तो आपको तमाम नियमों का पालन करना चाहिए और जब मौसम विभाग से हरी झंडी मिले, तभी घर से बाहर निकलना चाहिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus