सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. शतरंज ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से 16 जुलाई को राजधानी रायपुर में चेस ओलम्पियाड टॉर्च लेकर आएंगे. पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चेस ओलम्पियाड टार्च सौपेंगे. जिसकी जानकारी छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी है.
बता दें कि, आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर देश में पहली बार आयोजित होने वाले 44वें शतरंज ओलम्पियाड की टॉर्च रिले का आयोजन 19 जून से 28 जुलाई 2022 तक देश के विभिन्न राज्यों में किया जा रहा है. रायपुर में टॉर्च रिले आगमन के बारे छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने बताया की चेस ओलम्पियाड टॉर्च रिले को स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर में 16 जुलाई को ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से लेकर आएंगे. थिप्से पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौपेंगे.
टॉर्च रिले देश के 75 प्रमुख शहरों से गुजरते हुए 28 जुलाई को चेन्नई होते हुए महाबलीपुरम पहुंचेगी. इस मशाल रिले की अगुवाई प्रदेश में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन और छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ मिलकर करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक