अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में आज पहली बार उच्च शिक्षा विभाग उज्जैन में गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाया. विक्रम विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आचार्य सांदीपनि के वंशज ज्योतिषाचार्य पण्डित आनंद शंकर व्यास ने विद्यार्थियों को संबोधित किया. जिसमें प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थी वर्चुअली रूप से जुड़े. अब इस कार्यक्रम को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी हर चीज को इवेंट बनाती है. बीजेपी ने पलटवार कर कहा कि हमारी पार्टी धर्म और संस्कृति को हमेशा ध्यान में रखती है.

पत्रकार पर जानलेवा हमला: MLA और बेटे की बढ़ सकती है मुश्किलें, फास्ट ट्रेक कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में दी चुनौती

गुरू पूर्णिमा के राज्य स्तरीय आयोजन पर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि बीजेपी को हर चीज़ का इवेंट बनाना है. ये गुरुओं की बात करते हैं. स्कूल में ना कॉलेज में शिक्षक बचे हैं ना भर्तियां हो रही है. चयनित और अतिथि शिक्षकों की भर्ती ये कर नहीं रहे हैं. उन पर लाठी डंडे चला रहे हैं, वो महीनों से आन्दोलन पर है. हर चीज़ को धर्म से जोड़ना बीजेपी की आदत बन चुकी है. पहले स्कूल और कॉलेज की हालत सुधारे फिर कोई इवेंट पर ध्यान दे.

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने पलटवार कर कहा कि हमारी पार्टी धर्म और संस्कृति को हमेशा ध्यान में रखती है. कांग्रेस की सरकार में अतिथि शिक्षकों ने और महिलाओं ने सिर मुंडवा कर प्रदर्शन किया था, उनका न्याय क्यों नहीं किया. बीजेपी अच्छा काम करने जाती है, तो कांग्रेस को तक़लीफ़ होती है. इस तरह के आयोजनों पर सवाल उठाना कांग्रेस की नीति को दर्शाता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus