रायपुर. गुरूवार और वैधृति योग से शुरू श्रावण में इस बार संसार में होगा जल का आधिक्य, जो देगा आम व्यक्ति को और भी कष्ट हालांकि माना जाता है कि भगवान भोलेनाथ के स्मरण मात्र से भक्तों की सभी मनोकामना हो जाती है. महादेव की कृपा से भक्त के सभी पापों का अंत होकर अंत में कैलाशपति के चरणों में शरणागति प्राप्त होती है. भगवान आशुतोष की कृपादृष्टि अपने भक्तों पर हमेशा बनी रहती है. उनकी कृपा से भोले के भक्त कभी परेशानी में नहीं पड़ते हैं और महादेव की भक्ति कर सभी तरह के सुखों को प्राप्त करते हैं. किंतु यह भी सच है कि भगवान सिर्फ सच्ची भक्ति से प्रसन्न होते हैं.
भगवान भोलेनाथ को बेल, धतूरा, आंक जैसे जंगली और जहरीले फल और फूल तथा जल प्रिय है. साथ ही सच्ची और भोली भक्ति से वो प्रसन्न होते हैं, किंतु आज भक्ति जिस प्रकार से दिखावा और तमाम तरह के पकवान और दिखावी फल फूल और दिखावे की भक्ति के कारण साथ ही सच्चे भक्तो की दूरी के कारण भगवान लगता है कि इस संसार से दुखी हो गए हैं तभी सच्चे लोग दुखी और परेशान है.
भगवान भोलेनाथ की भक्ति पूरे साल की जाती है और भगवान नीलकंठ श्रद्धालुओं की मुराद भी पूरी करते हैं, लेकिन साल में कुछ अवसर ऐसे आते हैं जब शिव की कृपा मात्र कुछ क्षणों की भक्ति से प्राप्त हो जाती है. ऐसे ही कुछ अवसर महाशिवरात्रि, शिवरात्रि, प्रदोष और सावन मास है. इन दिनों श्रद्धा-भक्ति से की गई शिव आराधना का फल तुरंत मिलता है. वैसे तो शिव आराधना कई तरीकों से की जाती है और भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों को क्षणमात्र की पूजा का बड़ा फल देते हैं.
शिवभक्त कैलाशपति की आराधना ब्रह्ममुहूर्त में प्रारंभ करते हैं और मध्यरात्रि तक यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहता है. हर समय और स्थान पर की गई आराधना का फल भी अलग-अलग मिलता है. लिंग पुराण में कहा गया है कि शिवक्षेत्र का दर्शन ही पुण्यदायी होता है. उससे सौ गुना स्पर्श से फल मिलता है. जलाभिषेक से सौ गुना दूध से अभिषेक करने से, दूध से हजार गुना दही से अभिषेक करने से, दही से सौ गुना शहद से अभिषेक करने से और घी से स्नान कराने से अन्नत गुना फल मिलता है. बावड़ी, कुएं, तालाब जो तीर्थस्थल हैं, वहां पर स्नान करने वाला पुरूष ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्त हो जाता है. प्रातरूकाल को मानव शिवलिंग का दर्शन करता है वह उत्तम गति को प्राप्त करता है.
इसी तरह मध्यान्ह और संध्याकाल में दर्शन करने वाला उत्तम यज्ञों का फल प्राप्त करता है. आज के दिन घी से स्नान कराने से अन्नत गुना फल तो प्राप्त कर ही सकते हैं इसके अलावा पुरूष ब्रह्म हत्या के पाप से भी मुक्त हो सकते हैं, अतः विवाह बाधित हो अथवा गुरू के नीच का होने, राहु जैसे क्रूर ग्रहो से पापाक्रांत होने अथवा छठवे, आठवे या बारहवे होने के कारण जीवन में सुख की कमी हो रही हो, यश प्राप्ति में बाधा हो एवं परिवार में क्लेश हो तो इस दोष से मुक्त होने के लिए आज आप घी से महादेव का अभिषेक करें और सभी कष्टों से मुक्ति पायें.
अब ये कि घी पर आज महंगाई की मार है किंतु गाय से प्राप्त घी सर्व सुलभ को उपलब्ध थी और हर घर में होती थी. अतः आज अगर हम भी प्राकृतिक जीवन जीवे और प्रकृति प्रदत्त सभी को आसानी से उपलब्ध हो तो आज भी जीवन सादा जीया जा सकता है और विचार उच्च रखना संभव होगाण्ण् बिल्कुल शिव की तरह. इसके अलावा अगर ज्यादा कष्ट हो तो निम्न शिव मंत्र काम्य उपासना के रूप में भी जप किया जाता है.
यह मंत्र निम्न प्रकार से है
एकाक्षरी (1) मंत्र- हौं। र्त्यक्षरी (3) मंत्र- ॐ जूं सः। चतुराक्षरी (4) मंत्र- ॐ वं जूं सः। नवाक्षरी (9) मंत्र- ॐ जूं सः पालय पालय। दशाक्षरी (10) मंत्र- ॐ जूं सः मां पालय पालय।