रायपुर। शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद और अग्रवाल हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में घुटने और जोड़ों से सम्बंधित निःशुल्क ओपीडी परामर्श दिया गया. शैब्य हॉस्पिटल अहमदाबाद की ओर से वरिष्ठ जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अमित जयकुमार जैन (कोटवाले) अग्रवाल हॉस्पिटल, रायपुर से डॉ. सजन अग्रवाल और डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल ने मरीजों को परामर्श दिया. इस अवसर पर 100 से अधिक मरीजों ने निशुल्क परामर्श का लाभ उठाया.

डॉ. अमित जयकुमार जैन ने बताया कि शेल्बी हॉस्पिटल के पास विश्व की सबसे नवीनतम तकनीक है. डॉ. जैन ने जीरो तकनीक से घुटना प्रत्यारोपण की सफलतम सर्जरी के बारे में भी बताया जिससे कि मरीज को बहुत ही कम समय में घुटना प्रत्यारोपण के उपरांत ही मरीज 3 से 4 घंटे में ही चलने फिरने के काबिल हो जाते हैं.

डॉ. सजन अग्रवाल ने बताया कि माह के प्रत्येक दूसरे बुधवार को शेल्बी हॉस्पिटल अहमदबदा से डॉ. अमित जैन ओ पी डी एवं सर्जरी के लिए उपलब्ध रहेंगे. डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल हॉस्पिटल व शेल्बी हॉस्पिटल अब जॉइंट वेंचर के तहत काम करेंगे, जिससे छत्तीसगढ़ के मरीजों को शेल्बी हॉस्पिटल की नवीनतम तकनीक रायपुर के अग्रवाल हॉस्पिटल में ही मिल जाएगी.

मरीजों को अब घुटना प्रत्यारोपण के लिए बहार नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें सर्वश्रेष्ठ इलाज उचित दर पर अग्रवाल हॉस्पिटल रायपुर में ही प्राप्त होगी. ज्ञात रहे अग्रवाल हॉस्पिटल का समस्त इंस्युरेन्स कंपनियों और टी पी ए से कैशलेस इलाज हेतु अनुबंधित है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus