रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 15.07.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का श्रावण मास कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि दोपहर को 04 बजकर 40 मिनट दिन शुक्रवार श्रवण नक्षत्र शाम को 05 बजकर 32 मिनट तक आज चंद्रमा मकर राशि में आज का राहुकाल दिन को 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 09 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-
मेष राशि – आज आपका कोई प्रोजेक्ट पारिवारिक सहयोग तथा पारिवारिक पहचान के कारण. प्रशंसा दिलाने के साथ पदोन्नति का कारक भी हो सकता है. पित्त दोष उत्पन्न हो सकता है. अतः संबंधित दोषों की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा – ऊॅ नमः शिवाय का जाप करें. शिव मंदिर के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
वृषभ – आज पारिवारिक सुख की प्राप्ति के अच्छे संकेत साथ ही आज बिजनेस में अच्छी आय होने से मनोनुकूल इच्छा पूर्ति से पारिवारिक प्रसन्नता. कफ या सर्दी के कारण शारीरिक कष्ट. वक्त के पाबंद होने तथा काम में दक्ष रहेंगे किन्तु. स्वास्थ्यगत हानि से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.
मिथुन – आज आप अपने बिजनेस तथा कार्य की नई शैली तथा नई रणनीति के तहत कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के कारण अच्छी लाभ की स्थिति प्राप्त करने में सफल रहेंगे, जिसमें आपके सभी सहयोगियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा. भ्रम की स्थिति से दूर रहने के लिए बृहस्पति के निम्न उपाय करें – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.
कर्क – आपके द्वारा संग्रहित किसी वस्तु विशेष से आज आपको यश तथा प्रशंसा की प्राप्ति. आलस्य तथा काम में विलंब से भागीदारों से तालमेल की कमी से हानि या विवाद. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता लगातार परेशान कर सकती है. अतः चंद्रमा से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए – ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें.
सिंह – अपने काम को पूरा किए बिना नहीं छोड़ने से आपको यश तथा धन लाभ. छोटी यात्रा से अच्छे लाभ के योग आज बन रहे हैं. मानसिक अशांति तथा अस्थिरता बनी रह सकती है. अतः केतु के कारण मन की अस्थिरता को दूर करने के लिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. शहद का दान करें.
कन्या – आज आप किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से पहली ही मुलाकात में अपना प्रभाव जमाने में कामयाब रहेंगे. जिससे आपको इंटरव्यूय या किसी नये काम का अच्छा आफर हासिल हो सकता है. मनचाही सफलता प्राप्ति होगी. किंतु स्कीन एलर्जी से आप त्रस्त हो सकते हैं अतः शनि के कारण सर्दी या एलर्जी से बचाव के लिए निम्न उपाय आजमायें – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. लोहे की वस्तु का दान करें.
तुला – आज मधुर वाणी के कारण किसी सभा या संगोष्ठी में गायन से यश तथा प्रतिष्ठा एवं धनलाभ. इसी विद्या के लिए प्रवास का मार्ग भी प्रशस्त. मन प्रभुल्लित होगा. चोरी या आगजनी से हानि की संभावना. मंगल के इस हानि से बचाव के लिए इलेक्ट्रानिक वस्तुओं का रख-रखाव सही रखें तथा अपने चीजों का संभाल स्वयं करें साथ ही मंगल कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें. अपने वाहन में मंदिर का लाल कपड़ा बांधकर रखें.
वृश्चिक – विदेश प्रवास के दौरान महत्वपूर्ण कार्य के करने से लाभ तथा यश की प्राप्ति. बिजनेस में अकस्मात धन प्राप्ति या हानि के योग बन सकते हैं. साथ ही सिर में तकलीफ होने से कष्ट. अतः राहु के उक्त दोषों की शांति के लिए. निम्न उपाय करें – उॅ रां राहवे नमः का जाप करें. काली चीजों का दान करें.
धनु – किसी प्रतियोगिता परीक्षा या साक्षात्कार में सफलता से उत्साह तथा बड़ों का आर्शीवाद प्राप्त होगा. यात्रा तथा यात्रा के दौरान विवाद या चोट की संभावना. अतः सूर्य के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें. हठधर्मिता से बचें, रस्मों का उचित पालन करें. चावल, दूध का दान करें.
मकर – आपके काम के संकल्प के कारण आपको यश तथा सफलता की आज प्राप्ति. ज्ञान संबंधित कार्य के लिए छोटे प्रवास से लाभ. पारिवारिक सुख में एवं घरेलू सुविधा में वृद्धि संभव. किंतु इस बृहस्पति से धैर्यहीन तथा अविश्वासी होने के कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. अतः विवाद से बचने के लिए बृहस्पति निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. कन्या को मीठा या केला खिलायें.
कुंभ – ऋण, रोग में वृद्धि से मानसिक अशांति एवं शारीरिक कष्ट संभव साथ ही यात्रा के दौरान मौसम या जल से कष्ट की संभावना. अतः चंद्रमा जनित कष्ट से निवारण के लिए – उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.
मीन – साधु-संतो तथा गुरूजनों की सेवा से साथ ही मिलनसार प्रवृत्ति के कारण. सभी से प्रशंसा तथा शुभवचन सुनने से मानसिक प्रसन्नता तथा उदारचित्त. यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति. स्पष्टवादी होने के कारण विरोधी ज्यादा तथा नजदीकी रिश्तों में विरोध तथा विवाद. अतः मंगल के निम्न उपाय करें. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
पंड़ित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.