मुंबई. बजार की सुपरहिट बाइक पल्सर अपने नए रंग-रुप में एक बार फिर से बाजार में आ रही है. कंपनी इस सुपरहिट बाइक का अपडेटेड वर्जन जल्द ही बाजार में लांच करने की तैयारी में है.

आने वाली पल्सर 150 सीसी बाइक में आगे और पीछे के डिस्क ब्रेक को और ताकतवर व ज्यादा रिस्पांसिव बनाया गया है. इसके साथ ही कंपनी इस बाइक की सीट में भी खासे बदलाव करेगी. अभी तक पल्सर में एक सीट के दो हिस्से होते थे लेकिन अब सिर्फ एक ही सीट होगी और खास बात ये है कि ये खासी आरामदायक भी होगी.

नई पल्सर 150 सीसी बाइक में कुछ कास्मेटिक चेंजेस भी किए गए हैं. जैसे इसमें डुअल टोन कलर रखे गए हैं. इसमें ज्यादातर चेंज बाइक के कलर और चेसिस में ही किए गए हैं ताकि ये बाइक और भी आकर्षक लगे.

अगर स्पेशिफिकेशन की बात करें तो इसमें 149 सीसी का इंजन होगा जो कि 14 पीएस की पावर 8000 आरपीएम पर जेनरेट करने के साथ 13.4 एनएम का टार्क जेनरेट करेगा. खास बात ये है कि पल्सर का मौजूदा वर्जन 73,626 रुपये में दिल्ली में एक्स शोरुम कीमत के साथ उपलब्ध है. जबकि नई पल्सर के दाम 2 से 3 हजार रुपये ज्यादा होने की उम्मीद है.