लखनऊ. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने समाजवादी पार्टी को झटका दिया है. आज से दो दिन बाद होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में सुभासपा एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी. सुभासपा नेता ओपी राजभर ने इसका एलान कर दिया है.
ओपी राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री और खुद द्रौपदी मुर्मू ने समर्थन उनसे समर्थन मांगा है. राजभर ने बताया कि उनके पास गृहमंत्री अमित शाह का भी फोन आया था. उन्होंने भी द्रौपदी मुर्मू के लिए समर्थन मांगा.
सुभासपा के पास 6 विधायक
बता दें कि सुभासपा के पास 6 विधायक हैं. ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि मुख्तार अंसारी के बेटे भी हमारी पार्टी के विधायक हैं. वे भी मुर्मू का समर्थन करेंगे. राजभर ने कहा कि मैने सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह को भी अवगत कराया है. जानकारी के लिए बता दें कि सपा और सुभासपा ने साथ मिलकर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन अब सपा नेता अखिलेश यादव और सुभासपा के राजभर के बीच दोस्ती की खाई बढ़ती जा रही है.
गौरतलब है कि आगामी 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं 21 जुलाई को मतगणना होगी.
इसे भी पढ़ें : UP News : ओम प्रकाश राजभर की बढ़ती जा रही मुश्किलें!, जानिए कैसे
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक