बीजापुर. तेलंगाना राज्य की लापरवाही का खामियाजा तारलागुड़ा को भुगतना पड़ रहा है. जिले के अंतिम छोर तारलागुड़ा इंद्रावती नदी में बने डैम लोगों के लिए खतरा बन गया है. डैम के बैकवॉटर से तारलागुडा गांव पूरी तरह से टापू बन गया. पोटाकेबिन और नाका परिसार में पानी पूरी तरह से भर गया. इंद्रावती नदी के आसपास के लोगों की परेशनियां लगातार बढ़ती जा रही है. आसपास के लोग और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे मदद की राह देख रहे हैं. तारलागुड़ा गांव अब खतरे में हैं. सरकार का कोई भी नुमाइंदा तारलागुड़ा नहीं पहुंचा.
वहीं बीजापुर में भैरमगढ़ अनुभाग के मिरतुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विकलांग पुरुष के बाढ़ में फंसे होने की सूचना विधायक और तहसीलदार भैरमगढ़ को फोन पर जानकारी मिली कि निर्मल साहू प्लाटून कमांडर नगर सेना बीजापुर द्वारा तत्काल 9 सदस्यीय रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर रवाना किया गया था. जहां सर्वप्रथम विकलांग पुरुष का रेस्क्यू कर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद लगभग 40 और ग्रामीणों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक