Elon Musk News: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) के 76 वर्षीय पिता इरोल मस्क ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसने अपनी 35 वर्षीय सौतेली बेटी जाना बेजुइडेनहाउट के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. उसने दो बच्चों को भी जन्म दिया है. तीन साल पहले उनकी सौतेली बेटी ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. दोनों बच्चों को गुप्त रखा गया है.
इरोल मस्क ने इंटरव्यू में दी जानकारी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एरोल मस्क ने एक ब्रिटिश टैब्लॉयड को इंटरव्यू दिया है. इसी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कबूल किया है कि उनका एलन मस्क की सौतेली बहन जाना के साथ अफेयर था. साल 2019 में उनकी दूसरी संतान के रूप में एक बेटी का भी जन्म हुआ. एरोल मस्क ने कहा, ‘पृथ्वी पर केवल एक ही चीज है जिसके लिए हम पुनरुत्पादन कर सकते हैं.’ बता दें कि 76 साल के एरोल मस्क साउथ अफ्रीका के इंजीनियर हैं.
एलन की मां से अलग होने के बाद दूसरी शादी
बता दें कि एरोल मस्क और जाना की पहली संतान 2017 में पैदा हुई थी. वह एक बेटा था. उन्होंने उसका नाम इलियट रश रखा. जाना बेजुइडेनहौट एरोल की दूसरी पत्नी की बेटी हैं. उन्होंने 1979 में अपनी दूसरी पत्नी से शादी की. जाना तब 4 साल की थी.
एलन और एरोल मस्क के बीच बढ़ीं दूरियां
बता दें कि एलन मस्क अपने पिता के इस रिश्ते से काफी नाराज थे. उन्होंने कई सालों से बात नहीं की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एरोल और जाना की मां 18 साल तक साथ रहीं. दोनों के 2 बच्चे भी थे, लेकिन एक रिपोर्ट ये भी है कि जाना की मां से तलाक की वजह एरोल और जाना का रिश्ता था.
कहा जाता है कि एलन मस्क और जाना का भी रिश्ता था, लेकिन न तो एशियानेट न्यूज और न ही अन्य वेबसाइटें इसकी पुष्टि करती हैं. हालांकि, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन के रिश्ते एक सौतेली बहन के साथ भी थे. जब एलन को जाना के पिता एरोल मस्क के साथ संबंधों के बारे में पता चला, तो एलन बहुत गुस्से में था.
एलन ने अपने पिता को बुरा इंसान कहा
Elon Musk पहले भी कई बार अपने पिता के बारे में बुरी बातें कह चुके हैं, वह कहते रहे हैं कि मेरे पिता बहुत बुरे इंसान हैं. सबसे खराब चीजें जो आप सोच सकते हैं, पिता एरोल मस्क ने किया है.
9 बच्चों के पिता हैं एलन मस्क
एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में यह बात सामने आई थी कि Elon का अपनी ही कंपनी Neuralink के एक उच्च अधिकारी के साथ संबंध थे. उसने दो बच्चों को भी जन्म दिया है. ऐसे में एलन के कुल नौ बच्चे हैं, जिसकी मां अलग हैं. एरोल मस्क के इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद एलन मस्क ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक