पुरुषोत्तम पात्र ,देवभोग. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में किडनी प्रभावितों की मौत का सिलसिला जारी है. गांव में आज एक और किडनी रोगी की मौत हो गई है. सुपेबेड़ा गांव की पहचान किडनी रोगियों के लिए जग जाहिर है. पिछले 8 साल से किडनी के मरीजों की मौत हो रही है. आज गांव के लेखन आडिल ने दम तोड़ा है.
बता दें कि, लेखन किडनी के रोग से पीड़ित था. लेखन की मौत के बाद गांव में किडनी की बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है. किडनी प्रभावित सुपेबेड़ा गांव की अब तक ना तस्वीर बदली है और ना ग्रामीणों की तकदीर. ग्रामीण आज भी दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं. यहां बताना लाजमी होगा कि लेखन 63 वर्ष के थे. वहीं वर्ष 2020 में ओड़िसा में इलाज के दौरान उन्हें पता चला था कि उनका क्रिटिनिन लेवल लगातार बढ़ रहा है.
गांव के त्रिलोचन सोनवानी ने बताया कि लेखन आडिल को पिछले महीने जिला अस्पताल लेकर गए थे. इलाज चल रहा था. डॉक्टर ने डायलिसिस के लिए बोला था. किडनी की बीमारी से पीड़ित को सांस की भी बीमारी थी. आडिल को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एम्स रेफर किया था और डायलीसिस करवाने की सलाह भी दी थी. लेकिन पीड़ित और उसके परिजनों ने डायलीसिस करवाने से मना कर दिया और वे इलाज से पहले छुट्टी कराकर गांव आ गए .
मामले में सीएमएचओ डॉक्टर एन आर नवरत्न का कहना है कि लेखन आडिल ने इलाज में लापरवाही बरती. सीएमएचओ के मुताबिक लेखन जिला अस्पताल में भी भर्ती था. इलाज के दौरान उसे डायलीसिस करवाने की सलाह दी गई थी. लेकिन उसने और उसके परिजनों ने डायलीसिस नहीं करवाने की बात कहीं. हमने लेखन को एम्स के लिए भी रेफर किया था. लेकिन उसने वहां भी जाने से मना कर दिया.
डॉक्टर नवरत्न ने बताया कि मृतक ने एक बार भी डायलीसिस नहीं करवाया. उसका क्रिटिनिन लेवल भी बढ़ा हुआ था. जिला अस्पताल में जब मृतक भर्ती था, तो मैंने भी खुद जाकर उसे समझाया था कि वह एम्स जाकर इलाज करवाए. लेकिन उसने इलाज करवाने से मना कर दिया. दो बार जिला अस्पताल में भर्ती था. लेकिन यहीं से इलाज करवाकर वह वापस घर चले जाता था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक