प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. प्रदेश में लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर है. वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अब तक कई मवेशियों व लोगों की मौत हो चुकी है. झलमला क्षेत्र में फिर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 11 मवेशियों की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में मातम पसरा छाया हुआ है. मवेशी मालिको का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

बताया जा रहा कि सभी मवेशी झलमला थाना के बोदलपानी के बीहड़ जंगल में चरने गई हुई थी. इसी दौरान गरज चमक के साथ मवेशियों के ऊपर गाज गिर गई, जिससे मौके पर ही 11 मवेशियों की मौत हो गई. जिले में तीन दोनों से रुक रुक कर गरज चमक के साथ बारिश हो रही है, जिससे जिले के नदी-नाले उफान पर है.


पंडरिया हरि नाला उफान पर
पंडरिया हरि नाला बारिश से उफान पर है. इसके कारण जिला मुख्याल से संपर्क टूट गया गया और कवर्धा, बिलासपुर, जबलपुर मार्ग पूरी तरह जाम हो गया है. आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है. हालांकि पंडरिया पुलिस जवानों को हरि नाले के पास तैनात किए गए हैं. बैरिकेड लगाकर सभी को नाले पार करने से रोक रहे हैं, ताकि कोई बड़ी घटना न घटे.