रायपुर. प्रदेश भर के कर्मचारियों की एकता के लिए संजय शर्मा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, वीरेंद्र दुबे प्रदेश अध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ, विकास राजपूत प्रदेश अध्यक्ष नवीन शिक्षक संघ द्वारा घोषणा करते हुए प्रदेश के सभी संघ के प्रदेश अध्यक्ष को आर-पार के आंदोलन के लिए सामने आकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा करने अपील की है.
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा कि जनवरी 2020 का 4% जुलाई 2020 के 3% में से 1% मिलाकर 5% मंहगाई भत्ता 1 मई 2022 से दिया गया है. वर्तमान में जुलाई 2020 का 2% और जनवरी 2021 से 4% तथा जुलाई 2021 से 3% जनवरी 2022 से 3% मिलाकर कुल 12% मंहगाई भत्ता लंबित है.
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि पिछले 2 कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता बढ़ने का भरोसा था, पर 14 जुलाई के कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के मंहगाई भत्ता पर निर्णय लेने के बजाय विधायकों के वेतन भत्ते में वृद्धि का फैसला लिया गया.
केबिनेट के संकेत को कर्मचारी समझे, एकजुटता से ही मिलेगा पूरा डीए
संजय शर्मा ने कहा, सत्ता पक्ष व विपक्ष मिलकर वेतन बढ़ा ले रहे हैं. इसी प्रकार कर्मचारी भी मिलकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए 34% महंगाई भत्ता और 7वें वेतनमान के आधार पर गृह भत्ता ले सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक