बीजापुर. मूसलाधार बारिश से के कारण बाढ़ के हालातों से बीजापुर के भोपालपट्टनम ब्लॉक के दर्जनों गांव इस समय तबाही का सामना कर रहे हैं. बाढ़ से मची तबाही के रोंगटे खड़ी कर देने वाली ये तस्वीरे ताडलागुड़ा समेत उससे लगे गांवों की, जहां शुक्रवार को विधायक विक्रम मंडावी, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा दौरे पर थे.
बता दें कि, विधायक-कलेक्टर को इन बाढ़ ग्रस्त इलाकों तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. भोपालपट्टनम-ताडलागुड़ा मार्ग पर रामपुरम में सड़क जलमग्न है, इसके आगे तारुड़, और फिर ताडलागुड़ा तक सड़क का नामोनिशान नहीं, कभी मोटर बोट तो कभी ट्रैक्टर पर चढ़कर विधायक-कलेक्टर जैसे-तैसे प्रभावित इलाकों तक राशन, दवाई और जरूरी सामान लेकर पहुंचे.
दरअसल, गोदावरी से सटे ताडलागुड़ा गांव मे बाढ़ का भयावह मंजर देखने को मिला, जहां स्कूल, मकान पानी मे डूबे नजर आए, इसके आगे नरोनापल्ली से लगे कई गांव जलमग्न थे, हालात ऐसे बने कि नरोनापल्ली से लगा कांडला गांव बाढ़ की जद में इस कदर समाया कि तड़के गांव वालों ने पास की पहाड़ी पर चढ़कर अपनी जान बचाई.
24 घंटे से भी अधिक समय बीतने के बाद भी लगभग 35 परिवार पहाड़ी पर झिल्लियों को तानकर जैसे-तैसे खुद को महफूज रखे हुए हैं, हालांकि विधायक-कलेकटर के पहुंचने पर ग्रामीणों को थोड़ी उम्मीद बढ़ी, इन्हें मौके पर तिरपाल, राशन, जरूरी दवाइयां मुहैया कराई गई, दो ग्रामीण मौके पर बीमार मिले, जिसमें एक को अस्पताल पहुंचाया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक