जशपुर. जिले का बागीचा विकासखण्ड के केरापाठ गांव से 12 पहाड़ी कोरवा परिवार के लोगों को ईंटभट्ठे में पिछले एक साल से बंधक बना कर काम कराया जा रहा है. 12 लोगों में से 6 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं. वहीं मामले में जशपुर एसपी ने कार्रवाई कर बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने की बात कही है.
बता दें कि, जशपुर का एक दलाल जिसका नाम बंधन राम है. वो 12 लोगों को इनको बहला-फुसलाकर मोटी रकम का लालच देकर ले गया जिसके बाद वहां छोड़कर भाग गया. पिंटू कोरवा ने बताया कि हम यूपी के जिला सहरिया बस्ती कुसमीघाट के ईंट भट्ठा में हैं. जहां में एक साल से बंधक बना कर रखे हैं और आने नहीं दे रहे हैं. ईंट भठ्ठा मालिक का नाम संजय वर्मा बताया होने की जानकारी दी है.
जशपुर एसपी डी रविशंकर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें आपसे जरिए फोन से जानकारी मिली है. हम उनको छुड़ाने के हर संभव मदद करेंगे. इसकी पूरी जानकारी लेकर टीम को यूपी के लिए रवाना करेंगे और जल्द ही उनको छुड़ाकर आरोपियों के ऊपर कार्रवाई करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक