एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक गांव में दो युवतियों ने आपस में शादी रचा ली. शादी में न सिर्फ सभी रस्में निभाई गईं बल्कि बस्तीवालों को दावत भी दी गई. परिजनों का कहना है कि दोनों लड़कियां बालिग हैं और उनके होने वाले पतियों को मृत्यु योग से बचाने के लिए शादी का टोटका किया गया है. जानकारी होने पर आदिवासी पंचायत ने अंधविश्वासी दोनों परिवारों पर दंड भी लगाया है. इस विवाह की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है.
सोनभद्र के बभनी इलाके के एक गांव में ओझा ने मृत्यु योग का भय दिखाया तो दो लड़कियों ने आपस में शादी रचा ली. जानकारी होने पर आदिवासी पंचायत ने अंधविश्वासी दोनों परिवारों पर दंड भी लगाया है. गांव में पिछले सोमवार की रात में परिजनों की मौजूदगी में दो कन्याओं ने आपस में शादी रचाई. दूल्हा बनी लड़की बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची और विधि विधान से विवाह संपन्न हुआ. यही नहीं गांव के सार्वजनिक स्थल पर पूजा के बाद बारातियों को भोजन भी कराया गया.
बताया जा रहा है कि यह शादी नहीं एक टोटका था. एक ओझा ने दोनों परिवारों को डराया था कि विवाह के बाद दोनों लड़कियों के पतियों की मृत्यु हो जाएगी. ओझा की बात मानकर दोनों परिवारों ने यह रास्ता अपनाया. शादी का वीडियो शुक्रवार को वायरल होने के बाद पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. दो कन्याओं के आपस में विवाह की जानकारी होने पर गांव के बैगा (आदिवासियों के पुजारी) और बिरादरी ने नाराजगी जताई.
इसे भी पढ़ें – प्यार का दुश्मन बना बाप : अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाह रही थी लड़की, पिता ने बेटी का गला आरी से काटकर उतारा मौत के घाट
यही नहीं दोनों परिवारों पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए पंचायत की बैठक हुई. घंटों चली बैठक के बाद पंचायत ने दोनों परिवारों पर दो-दो बकरे और भात भोज का दंड लगा दिया. हालांकि फैसले को मानने से इनकार करते हुए दोनों परिवारों ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटियों के सुख के लिए यह कदम उठाया है. इस शादी की चर्चा क्षेत्र में खूब हो रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक