नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फेसबुक डाटा चोरी के मामले में बड़ा बयान दिया है. राहुल गांधी ने कहा है कि डेटा चोरी और कांग्रेस पर रिपोर्ट गढ़ी गई है. ताकि 39 भारतीयों की मौत से ध्यान भटकाया गया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा है कि 39 भारतीयों की मौत के मामले में सरकार का झूठ पकड़ा गया. वो ज़मीन पर आ गई. इस समस्या का समाधान खोजा गया कि कांग्रेस और डेरा चोरी को लेकर स्टोरी गढ़ दी गई. इसके बाद मीडिया नेटवर्क उसी पर पिल पड़े. 39 भारतीयों की मौत गायब हो गई. समस्या का समाधान मिल गया है. कांग्रेस अध्यक्ष के निशानें पर एनडीए सरकार है.

एनडीए के कद्दावर मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि जिस कैंब्रिज एनालिटिका की संलिप्तता फेसबुक के डेटा चोरी करके चुनावों को प्रभावित सामने आई है. उसकी सेवाएं 2018 के चुनाव के लिए कांग्रेस के राहुल गांधी ले रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि ब्रिटिश डाटा एनलिटिक्स फर्म जिस पर फेसबुक यूजर के डाटा के गलत इस्तेमाल करने और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा है उसे कांग्रेस अगले चुनाव के लिए हायर करने जा रही है.

इस पर सुरजेवाला ने संवाददाता सम्मेलन करके कहा कि ये फर्जी एजेंडा है और केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की ओर से सफेद झूठ बोला जा रहा है. सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यूनाईटेड) ने साल 2010 में कैम्ब्रिज एनेलिटिका की सेवाएं ली थी. कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, “इस फर्म का भारतीय पार्टनर ओवलेनो बिजनेस इंटेलिजेंस (ओबीआई) को भाजपा के सहयोगी सांसद का बेटा चला रहा है. ओबीआई कंपनी की सेवा राजनाथ सिंह ने 2009 में ली थी.

गौरतलब है कि केंब्रिज एनालिटिका पर आरोप लगा है कि उसने फेसबुक के डेटा का इस्तेमाल चुनावों को प्रभावित करने के लिए किया.