रायपुर. धमकी देकर शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाकर बोरियाकला के सरपंच ने 3 बिल्डरों के खिलाफ मुजगहन थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. सरपंच ने बताया कि विरोध करने पर बिल्डरों ने जान से मारने की धमकी भी दी है.
जयप्रकाश त्रिपाठी, श्रीप्रकाश तिवारी, जितेंद्र गोयल पिता रतन लाल गोयल निवासी सिल्वर स्क्रीन गायत्री नगर रायपुर तीनों ने 15-20 गुंडों के साथ अचानक स्थल आरमसिटी पहुंचकर लेवर और कान्टेक्टर को गाली गलौच दिया था. निर्माण कार्य को जबरदस्ती पूरा कर शटरिंग को तोड़ दिया और लेवर को जान से मारने की धमकी दी गई. पूरा घटना क्रम का आरमसिटी काॅलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज आ गया है.
अवैध कब्जा की शिकायत नायब तहसीलदार रायपुर, अनुविभागीय अधिकारी रायपुर तथा जिला दंडाधिकारी रायपुर से भी की गई है. इस पूरे मामले में सरपंच ने जितेंद्र गोयल पिता रतन लाल गोयल, जयप्रकाश त्रिपाठी व श्रीप्रकाश तिवारी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक